Sonbhadra News : CMO के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डॉक्टर व कर्मी, रोका वेतन
ग्रामीण अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जांचने को सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में डॉक्टर समेत कई कर्मी अनुपस्थित मिले, जिनका वेतन रोकते हुए....
CHC कर्मा और PHC केकराही का निरीक्षण करते सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार
sonbhadra
9:01 AM, January 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । ग्रामीण अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जांचने को सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में डॉक्टर समेत कई कर्मी अनुपस्थित मिले, जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी पहले सुबह 9 बजे सीएचसी करमा पहुँचे, जहाँ महिला चिकित्साधिकारी डॉ0 दिशा गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 नवीन कुमार गुप्ता, एएनएम सुषमा व बेचनी देवी अनुपस्थित पाए गए। स्टाप नर्स विभा देवीमातृत्व अवकाश पर थी। निरीक्षण के दौरान एलटी धर्मदेव भी अनुपस्थित मिले, जिस पर सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि सप्ताह में तीन दिवस सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सामु० स्वा०केन्द्र करमा में कार्य करते है एवं तीन दिवस पीएचसी ककराही में कार्य करते है। सीएमओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों का उक्त कार्य दिवस का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया है। सीएमओ ने पुरखास में नियुक्त एएनएम सुषमा क़ो पुरखास में ही हस्ताक्षर बनाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देख सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया साथ ही बेबी केयर वार्ड के खिड़की का सीसा टुटा पाए जाने पर उसे तत्काल ठीक कराने तथा अक्रियाशील डेंटल एक्सरे मशीन क़ो भी यथाशीघ्र दुरुस्त कराने के लिए सीएचसी अधीक्षक क़ो निर्देशित किया।
इसके पश्चात सीएमओ पीएचसी केकराही पहुँचे। एलटी धर्मदेव द्वारा स्टोर में बैठकर ओपीडी पर्ची बनाने का कार्य किया जा रहा था, जिस पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ ने अधिकृत कर्मचारी से ही ओपीडी पर्ची बनाने का कार्य लिए जाने के लिए निर्देशित किया। सीएमओ ने आरबीएसके टीम के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और निर्देशित किया कि दोनों टीमों के चिकित्साधिकारी/पैरामेडिकल कर्मचारी पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित हो उसके पश्चात कार्ययोजना के अनुसार कार्य हेतु प्रस्थान करें। निरीक्षण के दौरान दो चिकित्साधिकारी एक ही कक्ष में मरीज देखते हुए पाये गये। जिस पर सीएमओ ने निर्देशित किया कि दोनों चिकित्साधिकारियों का अलग-अलग कक्ष बनाया जाय एवं उनका नाम प्रदर्शित हो। परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक देख सीएमओ ने ख़ुशी जाहिर की।
सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "अनुपस्थित सभी डॉक्टर, कर्मी का वेतन रोका गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी।"