Sonbhadra News : डीएम ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर की अभियान की शुरुआत
बच्चों में होने वाले कीड़े से बचाव के लिए सोमवार को जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने रॉबर्ट्सगंज स्थित पीएम श्री बालिका विद्यालय के बच्चों को एल्बेंडाजोल का टैबलेट खिलाकर "नेशनल.....

बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर अभियान का शुभारम्भ करते डीएम बी0एन0 सिंह व सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार व अन्य...
sonbhadra
10:28 PM, August 11, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । बच्चों में होने वाले कीड़े से बचाव के लिए सोमवार को जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने रॉबर्ट्सगंज स्थित पीएम श्री बालिका विद्यालय के बच्चों को एल्बेंडाजोल का टैबलेट खिलाकर "नेशनल डिवर्मिंग डे" का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि "राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य जिले में 11 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व 14 अगस्त को छूटे हुए बच्चों को मॉप अप राउंड के तहत दवा खिलाई जाएगी। अभियान के तहत आंगनबाड़ी जाने वाले लक्षित 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों व स्कूल जाने वाले 6 वर्ष 19 वर्ष तक के बच्चों को आशा कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण कर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।"
सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "अधिकांश बच्चों में पेट से संबंधित अधिक बीमारियों का खतरा होता है। जिस वजह से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, मितली, उल्टी व दस्त होना तथा वजन में कमी होना जैसे दुष्प्रभाव होते है क्योंकि ज्यादातर बच्चे बाहर खेलते समय कब किस चीज को हाथ लगाते हैं। उनको पता ही नही होता है। उन्हीं गंदे हाथों से घर की सारी चीजों को छूना, बिना हाथ पैर धोकर कुछ भी खा लेना, बिना ढका हुआ पानी पीना इन्हीं सब लापरवाही की वजह से बच्चों के पेट में बीमारियों होती हैं। जो कभी-कभी घातक भी साबित हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को साल में दों बार एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है। जिससे बच्चों में होने इन सब समस्याओं से बचाया जा सके।"
नोडल अधिकारी डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने सभी लोगों से अपील किया कि "एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाए। उन्होंने बताया कि जो बच्चे आज किसी कारणवश एल्बेंडाजोल की दवा नहीं खा पाई है। उन्हें 14 अगस्त को मॉप राउंड के दौरान दवा खिलाई जाएगी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 2746 स्कूलों एवं 2079 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत कुल 1044055 बच्चों एवं किशोर/किशोरियों का एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाकर कृमि मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।"