Sonbhadra News : डीएम ने स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिला किया अभियान का शुभारम्भ
आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने रॉबर्ट्सगंज स्थित सेंट जोसेफ कान्वेन्ट स्कूल में बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया...

बच्चों को एल्बेंडाजॉल का टेबलेट खिलाते जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह....
sonbhadra
7:50 PM, February 10, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने रॉबर्ट्सगंज स्थित सेंट जोसेफ कान्वेन्ट स्कूल में बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने बच्चों को संदेश देते हुए बताया कि "बच्चों में स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर सुधारने बच्चों में रक्त अल्पता (एनीमिया) बच्चों में बौद्धिक, शारिरिक एवं मानसिक विकास के स्तर को सुधारने के लिए प्रत्येक बच्चों को कृमिनाशक दवा (एल्बेण्डाजॉल) अवश्य खानी चाहिए। उन्होंने कहा की पेट में किड़े होने से बच्चें अकसर बीमार रहते है जिससे स्कूल में उनकी उपस्थिति भी प्रभावित होती है तथा वह अपने पूर्ण कौशल एवं क्षमता के अनुसार पढ़ाई नहीं कर पाते है।"
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0जी0 यादव ने बताया कि "खुले में शौच, दूषित भोज्य पदार्थ, बिना धुले फल एवं सब्जियों का सेवन तथा बिना हाथ धोए खाने से बच्चों में कृमि संक्रमण फैलता है। संक्रमित बच्चें में जी मिचलाना, उल्टी होना, पेट में दर्द, दस्त, गैस, थकान इत्यादि लक्षण दिखाई देते है। बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए खुले में शौच न करें नाखून साफ व छोटे रखें, साफ पानी पिये, खोन एवं पानी को ढक कर रखें तथा फलों एवं सब्जियों को धोकर ही उसका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष दो चरणों में (10 अगस्त एवं 10 फरवरी) को कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को 400 मिग्रा० की आधी गोली तथा 2 से 19 वर्ष तक बच्चों व किशोर-किशोरियों को 400 मिग्रा० की पूरी गोली चबाकर खिलाई जाती है। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के तरफ से ब्लाक नगवां, चोपन, म्योरपुर, बभनी एवं सोनभद्र शहरी क्षेत्रों के समस्त स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत एक से 19 वर्ष तक के 526400 बच्चों व किशार-किशोरियों को एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाई जायेगी, तथा जो बच्चे 10 फरवरी को किन्ही कारणवश एल्बेण्डजॉल की गोली खाने से वंचित रह जोयेंगे उन्हें 14 फरवरी को माप-अप दिवस आयोजित कर एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाई जायेगी।"
इस अवसर पर कायक्रम के नोडल अधिकारी/उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कीर्ति आजाद बिन्द, सौरभ सिंह, साइकाट्रिक सोशल वर्कर एवं शिवांगी मिश्रा एएच काउन्सलर तथा स्कूल से समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।