Sonbhadra News : डीएम ने किया मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिया दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज रॉबर्ट्सगंज स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों से संवाद कर जानकारी ली तथा....

मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण करते डीएम बी0एन0सिंह....
sonbhadra
2:07 PM, March 22, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज रॉबर्ट्सगंज स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों से संवाद कर जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
GGIC में हाईस्कूल की 90 हजार कॉपीयों का हो रहा मूल्यांकन -
डीएम बी0एन0 सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा कॉपी मूल्यांकन से जुड़े सभी अधिकारी नियमित रूप से केंद्र का निरीक्षण करें। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 90 हजार कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है।
सीसीटीवी कैमरे से लगातार की जा रही निगरानी -
राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के लगभग 46 हजार छात्र-छात्राओं की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। मूल्यांकन केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मूल्यांकन केंद्रों की लगातार निगरानी की जा रही है।