Sonbhadra News : छह विभागों की योजनाओं की धीमी प्रगति से डीएम नाराज
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित एक्सईएन आवास विकास,...

सीएम डैश बोर्ड की बैठक करते डीएम बी0एन0सिंह
sonbhadra
11:20 PM, March 18, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• बैठक से नदारद तीन एक्सईएन क़ो स्पष्टीकरण करने का डीएम ने दिया निर्देश
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित एक्सईएन आवास विकास, नहर प्रखंड व पीएमजेएसवाई से स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया साथ ही छह विभागों की योजनाओं की धीमी गति मिलने पर नाराजगी जताई।
डीएम ने महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं की संबंधित अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर बारी-बारी से समीक्षा की। जहां पर डीसी एनआरएलएम विभाग की तरफ से समूह की महिलाओं को बैंकों की तरफ से ऋण वितरण की प्रगति धीमी पाई गई। जिस पर डीएम ने डीसी एनआरएलएम को कार्य पद्धति में सुधार लाने व ऋण वितरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की तो विभाग की रैंकिंग ई श्रेणी में पाई गई। जिस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को कार्यपद्धति में सुधार लाने के निर्देश दिए। मत्स्य विभाग की तरफ से मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवंटन के प्रगति की समीक्षा की तो प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर उप निदेशक मत्स्य को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यपद्धति में सुधार लाएं अन्यथा की दशा में विभागीय कार्यवाही के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा।
इस दौरान जल निगम (ग्रामीण) की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति की समीक्षा में प्रगति धीमी पाई गई। अधिशासी अभियंता जल निगम को कार्यपद्धति में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि जल निगम (ग्रामीण) की तरफ से हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत जिन ग्राम सभाओं में पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गयी, उनकी सूची उपलब्ध करायी जाए। जिससे उन ग्राम सभाओं में टैंकर से जलापूर्ति न की जाये और मौके पर पेयजल आपूर्ति का सत्यापन भी कराया जाए। इस दौरान पर्यटन विभाग की तरफ से निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की तो निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई। जिस पर पर्यटन अधिकारी व संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाएं अन्यथा की दशा में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं बैठक में बिना कारण बताए अनुपस्थित अधिशासी अभियंता आवास विकास, अधिशासी अभियंता नहर प्रखण्ड, अधिशासी अभियंता पीएमजेएसवाई को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, सीएमओ डॉ0अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल, बीएसए मुकुल आनंद पांडेय, डीपीआरओ नमिता शरण, डीआईओएस जयराम सिंह, जिला अल्पसंख्क कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।