Sonbhadra News : गुु्रप वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर गणेशाय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने सोमवार को ग्रुप वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर गणेशाय डाला-ओबरा का औचक निरीक्षण किया।

sonbhadra
9:39 PM, January 5, 2026
० खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक, अनिवार्य रूप से प्राप्त करें प्रशिक्षण- जिलाधिकारी
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने सोमवार को ग्रुप वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर गणेशाय डाला-ओबरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रेनिंग सेन्टर पर खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को दी जा रही प्रशिक्षण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी से जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण केन्द्र के ट्रेनिंग आफिसर श्री आर0पी0 सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण केन्द्र का शुरूआत फरवरी,2024 से की गयी है और इस प्रशिक्षण केन्द्र को मान्यता खाद्य सुरक्षा महानिदेशालय वाराणसी द्वारा प्राप्त है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में लगभग 200 श्रमिकों को अब तक प्रशिक्षित किया गया है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले नये श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसकी अवधि लगभग 12 से 20 दिवस की होती है, प्रशिक्षण के दौरान उन्हें खनन क्षेत्र में कार्य करने के दौरान सुरक्षा से सम्बन्धित विशेष जानकारी दी जाती है। खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को 5 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर उन्हें एक स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है, प्रशिक्षण का समय पूर्ण होने के बाद श्रमिकों को प्रमाण-पत्र दिया जाता है, निरक्षर श्रमिकों को भी प्रशिक्षण की सुविधा इस केन्द्र पर उपलब्ध है, प्रशिक्षण केन्द्र का अपना भवन फरवरी या मार्च,2026 तक बनकर तैयार हो जायेगा, जिसमें अधिक संख्या में श्रमिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए, प्रशिक्षण प्राप्त श्रमिकों के कार्य करने से किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रशिक्षण देेने के कार्य में जो भी अनुमन्य साधनों की आवश्यकता होगी, उसमें प्रशासन द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए, जिससे कि खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रत्येक श्रमिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें, जिससे उन्हें खनन क्षेत्र में कार्य करने सुविधा मिले। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, असिस्टेन्ट ट्रेनिंग आफिसर आर0पी0 सिंह, ट्रेनिंग आफिसर भीष्म देव पाण्डेय, ट्रेनिंग स्ट्रैक्टर अजय बिहारी सिंह सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।



