Sonbhadra News :अपना दल एस की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा
स्थानीय कस्बे के एक निजी धर्मशाला में सोमवार को अपना दल एस की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती और आने वाले समय में पंचायत चुनाव लड़ने पर विस्तार से चर्चा की गई।

मासिक बैठक में पदाधिकारी का स्वागत करते
sonbhadra
8:12 PM, March 10, 2025
रमेश यादव (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र।स्थानीय कस्बे के एक निजी धर्मशाला में सोमवार को अपना दल एस की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती और आने वाले समय में पंचायत चुनाव लड़ने पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि व प्रभारी विधानसभा रमेश सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गौड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि अपना दल एस जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्ष करने का काम करता हैं। बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल,रामसुरेश कुशवाहा,नंदलाल भारती,उदितनारायण पटेल,अर्जुन गुप्ता,दशरथ पनिका,दिनेश गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा,श्रवण कुमार,लाल बिहारी पटेल,सुधीर कुमार,योगेंद्र यादव,श्याम लाल सोनी,राम मनोहर,रामबरन बैसवार, अमरनाथ राम,गुलाब जायसवाल, राजकुमार सिंह,दिनेश वर्मा,अब्बास अंसारी, बली सिंह,विकास मरकाम ,दयाल सिंह रमाशंकर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।