Sonbhadra News : जिला अस्पताल का डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब, मरीज हो रहे हलकान
जिला अस्पताल में व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जिला अस्पताल में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन पिछले तीन दिनों से बंद है। डिजिटल एक्सरे मशीन बंद होने पर मरीजों को सामान्य (मैनुअल) मशीन पर एक्सरे.....

sonbhadra
10:20 PM, October 23, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिला अस्पताल में व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जिला अस्पताल में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन पिछले तीन दिनों से बंद है। डिजिटल एक्सरे मशीन बंद होने पर मरीजों को सामान्य (मैनुअल) मशीन पर एक्सरे कराने पड़ रहे हैं। सामान्य एक्सरे की फिल्म साफ न आने पर मरीजों को निजी केंद्रों पर जाकर डिजिटल एक्सरे करवा रहे हैं।
जिला अस्पताल में संचालित एक्सरे कक्ष में सामान्य (मैनुअल) व डिजिटल एक्सरे की मशीन लगी हुई हैं। यहां पर प्रतिदिन 40 से 50 मरीज एक्स-रे कराने के लिए आते रहते हैं। इसमें सामान्य मरीजों के साथ-साथ मेडिकोलीगल एवं सड़क हादसों में घायल लोग भी शामिल रहते हैं। डिजिटल एक्सरे मशीन का पिछले तीन माह पूर्व से संचालन बंद है। ऐसे में यहां पर आने वाले मरीजों को डिजिटल एक्सरे की जगह मैनुअल एक्सरे मशीन से एक्सरे किए जा रहे है। डिजिटल एक्सरे मशीन का संचालन न होने पर मरीजों को एक्सरे की साफ फिल्म नहीं मिल पा रही। मजबूरन मरीजों को मैनुअल एक्सरे मशीन से एक्सरे कराने पड़ रहे हैं। तो कुछ निजी केंद्रों पर जाकर महंगी रकम खर्च कर मजबूरन एक्सरे करवा रहे हैं।
जिला अस्पताल इलाज कराने आये दिनेश यादव, शकुंतला, अखिलेश आदि मरीजों ने बताया कि "एक्स-रे कराना है लेकिन यहाँ डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब का पम्पलेट लगा दिया गया है। ऐसे में अब बाहर कराने में रकम खर्च करना पड़ेगा।"
सीएमएस डॉ0बी0 सागर ने बताया कि "डिजिटल एक्सरे मशीन का संचालन न होने पर मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य को अवगत करा दिया गया है। मशीन जल्द ठीक करा दी जाएगी, मैनुअल मशीन संचालित की जा रही है।"