Sonbhadra News : भव्य शोभायात्रा में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
रामनवमी के पावन पर्व पर गुरूद्वारा स्थित शिव मंदिर से रविवार की शाम को श्रीराम अखाड़ा समिति के तत्वावधान में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

sonbhadra
8:09 PM, April 6, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर (सोनभद्र) । स्थानीय कस्बे में रामनवमी के पावन पर्व पर गुरूद्वारा स्थित शिव मंदिर से रविवार की शाम को श्रीराम अखाड़ा समिति के तत्वावधान में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्रीराम दरबार,नौ देवियां,राधा कृष्ण की झांकियां प्रमुख आकर्षण रहीं। गाजे बाजे एवं डीजे के साथ निकली भगवान श्रीराम की विशाल शोभायात्रा में बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए जिन्होंने पूरे कस्बे का भ्रमण किया।शोभायात्रा में युवा जहां बड़ी बड़ी ध्वजाएं हाथों में लेकर लहरा रहे थे वहीं श्रीराम के जयकारे भी लगा रहे थे जिससे पूरा माहौल राममय हो गया।इस दौरान युवाओं ने लाठी-डंडे द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए। श्रीराम अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशीष अग्रहरी सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि शोभायात्रा की तैयारी विगत एक सप्ताह से की जा रही थी जिसके बाद बुधवार को रामनवमी पर्व पर धूमधाम से श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें एक से बढ़कर एक झांकियां भी सजाई गईं हैं। शोभायात्रा में अधिकांश लोग भगवा कुर्ता पहनकर भगवा दुपट्टा डाले नजर आए। साथ ही सभी के माथे पर तिलक लगा हुआ था। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों में भी रामनवमी को लेकर गजब का उत्साह नजर आया। इससे पूर्व कस्बे में युवाओं द्वारा अपने बाइकों पर भगवा झंडे लगाकर बाइक जुलूस भी निकाला गया।इस मौके पर भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया गया।सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी हेमंत सिंह अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।इस दौरान जुलूस में सोनाबच्चा अग्रहरि,दीपक सिंह,रामदेव तिवारी, गणेश जायसवाल, जितेंद्र अग्रहरी,विरेंद्र सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।