Sonbhadra news : देव दीवाली की तैयारियों का उप-जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
गुप्तकाशी के नाम से मशहूर सोन नदी तट पर इस बार भक्तों का हुजूम अलौकिक दृश्य को देखने उमड़ेगा मौका है

sonbhadra
7:33 PM, November 4, 2025
घनश्याम पांडेय /विनीत शर्मा (संवाददाता )
चोपन । गुप्तकाशी के नाम से मशहूर सोन नदी तट पर इस बार भक्तों का हुजूम अलौकिक दृश्य को देखने उमड़ेगा मौका है पवित्र कार्तिक माह में देव दिवाली का। बता दे की गुप्तकाशी के इलाके में कई संतों का निवास स्थान रह चुका है और संतों ने यहां पर रखे सिद्धि प्राप्त की है आज भी गुप्त काशी क्षेत्र में के जंगलों में पहाड़ों पर और नदियों के कान तट पर ऋषियों और संतों का सिद्धि प्राप्त करने का सिलसिला जारी है। सोन सेवा समिति द्वारा हर बार की तरह इस बार भी भव्य देव दीपावली का आयोजन कर रहा है। जिसकी तैयारियों के संबंध में उप जिलाधिकारी विवेक कुमार ने सोनेश्वर घाट का बारीकीयों से निरीक्षण किया गया और तैयारियों के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा की समुचित प्रबंध अनिवार्य रूप से कराया जाएं। घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे, पूजा एवं दीप दान की प्रक्रिया और पवित्रता में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो। बता दे कि काशी क्षेत्र के प्रख्यात विद्वानों द्वारा नदी तट पर सोन आरती की जाएगी। नगर पंचायत को गंदगी को साफ कराने, घाटों पर जमी सिल्ट हटाने, साफ-सफाई के लिए लगातार स्वच्छता अभियान चलाने तथा सभी स्ट्रीट लाइटों को चेक कराने तथा कोई गड़बड़ी हो तो उसको तुरंत सही कराने के निर्देश दिए। देव दिवाली पूजा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से मनाने के संबन्ध में अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। निर्देश दिया कि पूजा स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में लाइटें, गहरे पानी से बचाव हेतु बैरिकेडिंग कराने आवश्यकतानुसार कराएं। उन्होंने कहा कि पूजा स्थलों के घाटों पर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था कराने को निर्देशित किया जिससे वाहनों की वजह से लगने वाले जाम पर लगाम लग सके। देव दीपावली के दृष्टिगत घाट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए घाट की सफाई, नदी के पास घाट क्षेत्र में स्थित सभी ऊबड़-खाबड़ क्षेत्र को समतल करने का आदेश दिया। बता दे कि मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण राजमन्त्री संजीव सिंह गोंड होंगे। मंडल अध्यक्ष भगवान दास केसरी, सोन सेवा समिति अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी एवं महेंद्र केसरी, प्रदीप अग्रवाल, अजय सिंह, मंदिर पुजारी कमलेशा नंद महाराज प्रमुख रूप से निरिक्षण के दौरान मौजूद रहे।



