Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में विद्युत संविदा कर्मी की मौत, घर का इकलौता चिराग बुझने से छाया मातम
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के खजूरी गाँव निवासी संगम गुप्ता(29) पुत्र स्वर्गीय योगेन्द्र कुमार की बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रविवार की

मृतक युवक संगम गुप्ता
sonbhadra
10:19 AM, March 3, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के खजूरी गाँव निवासी संगम गुप्ता(29) पुत्र स्वर्गीय योगेन्द्र कुमार की बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रविवार की रात्रि करीब 9:30 बजे तक विद्युत कर्मियों के साथ मुहल्ले की लाइट बनवाता रहा फिर आकर सो गया। करीब 1 बजे अचानक तबियत खराब होने पर युवक के चिल्लाने की आवाज सुन उसकी माता ने आवाज दे कर पड़ोसियों को जगाया।आनन फानन में युवक को दुद्धी सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर शाह आलम ने ईलाज शुरू किया लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।मृतक विद्युत विभाग में संविदा पर एसएसओ पद पर दुद्धी पावर हाउस पर तैनात था।मिलनसार प्रवृति के युवक संगम के मौत होने की खबर सुनते ही परिजनो सहित शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई ।उधर संदिग्ध मौत को लेकर तरह -तरह की चर्चाए जारी हैं। युवक के पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी हैं, घर में मां के अलावा अकेला चिराग था। जो किन परिस्थितियों में बुझ गया, इसका खुलासा समाचार लिखें जाने तक नही हो सकी।