Sonbhadra News : जोगीडीह रेलवे लाइन के पास मिला युवक का शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
थाना हाथीनाला अंतर्गत जोगीडीह रेलवे स्टेशन क्षेत्र के रेलवे पटरी के पास मंगलवार के भोर में एक युवक का पैर कटे अवस्था में शव मिलते ही आसपास क्षेत्र में सनसनी मच गई ।

sonbhadra
12:01 PM, September 16, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना हाथीनाला अंतर्गत जोगीडीह रेलवे स्टेशन क्षेत्र के रेलवे पटरी के पास मंगलवार के भोर में एक युवक का पैर कटे अवस्था में शव मिलते ही आसपास क्षेत्र में सनसनी मच गई ।
सूचना मिलने ही हाथीनाला पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल व शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी रही की कुछ देर बाद शव की पहचान कोडरा बेलहत्थी निवासी जगदीश (25) पुत्र प्रहलाद के रूप हुई । मृतक लुंगी और गंजी पहने और पैर कटे अवस्था मे मिला ।
हाथीनाला प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया है । मिले तहरीर के अनुसार जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।