Sonbhadra news : चांचीकला पुल के निचे गिरा मिला युवक का शव, हड़कंप
चांचीकला चौकी क्षेत्र के सोन नदी पर बना चांचीकला रानीडीह पुल के 39-40 पील्लर के पास सोननदी तट पर गुरुवार की एक युवक की शव मिलते ही हड़कंप मच गया

sonbhadra
6:27 PM, May 1, 2025
पी.के. विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ मंगलवार की सांय दोस्तों के साथ घूमने निकला था युवक
कोन सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के चांचीकला चौकी क्षेत्र के सोन नदी पर बना चांचीकला रानीडीह पुल के 39-40 पील्लर के पास सोननदी तट पर गुरुवार की एक युवक की शव मिलते ही हड़कंप मच गया, शव की पहचान ग्राम चांचीकला के टोला पनियाखोह निवासी अरविंद कुमार चेरो 22 वर्ष पुत्र चरकू चेरो के रुप में हुई जिसे कोन पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सांय ही अरविंद अपने पड़ोसी दोस्त दिनेश व संदीप के साथ न्योता खाने कहकर घर से निकला था कि तीनों पुल पर बैठ कर शराब पीने लगे इसके पश्चात अरविंद नशे में दोस्तों को छोड़कर पैदल ही चल दिया साथ गये दोस्तों ने खोजबीन किया परन्तु अंधेरे में नहीं दिखा, इसके पश्चात दोस्तों ने घर आकर सूचना दिया दुसरे दिन सभी ने खोजबीन शुरू किया तो गुरुवार की सुबह अरविंद का शव पुल के नीचे मिला जिसकी जानकारी परिजनों ने कोन पुलिस को दिया, ग्रामीणों समेत पुलिस का मानना है कि शराब के नशे में पुल से गिरने से मौत हो गई ,
इस संबंध में चौकी प्रभारी चांचीकला हवलदार पाल ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण का पता चल जाएगा। कोई तहरीर परिजनों द्वारा नहीं मिला है।