Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लतपथ मिला प्रधान के भाई का शव, परिजनों नें जतायी हत्या की आशंका
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया में बीती रात एक खड़िया गांव के प्रधान के भाई का शव खून से लथपथ अवस्था में दो रेलवे ट्रैक के बीच में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते....

sonbhadra
9:19 AM, November 5, 2024
राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया में बीती रात एक खड़िया गांव के प्रधान के भाई का शव खून से लथपथ अवस्था में दो रेलवे ट्रैक के बीच में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेजवा दिया है। वहीं परिजनों नें हत्या की आशंका जतायी है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और जाँच पड़ताल की।
परिजनों के अनुसार, सोमवार रात करीब 8 बजे मृतक की मोटरसाइकिल रेलवे ट्रैक के पास खड़ी मिली, लेकिन वह खुद वहां नहीं दिखा। जब परिजनों ने तलाश की, तो कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच उसका खून से लतपथ शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक सबूत इकट्ठा किए।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि "पुलिस सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"