Sonbhadra News : दस दिन पूर्व गड़दरवा से गायब हुए युवक का जंगल में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा जंगल में सोमवार की सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई ।ग्रामीणों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई तो 10 दिन पूर्व घर से गायब हुए 24 वर्षीय....
sonbhadra
10:25 PM, January 6, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला । हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा जंगल में सोमवार की सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई ।ग्रामीणों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई तो 10 दिन पूर्व घर से गायब हुए 24 वर्षीय युवक दिनेश कुमार पुत्र शिवकुमार मौर्य निवासी मनबसा दुद्धी के रूप में हुई परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
हाथीनाला थाना प्रभारी भैया शिव प्रताप सिंह ने बताया कि गायब हुए युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर युवक की तलाश की जा रही थी कि सोमवार की सुबह चौकीदार राजू पनिका ने सूचना दी कि सड़क किनारे एक शव पड़ा हुआ है मौके पर जाकर देखा गया तो उसकी पहचान मृतक युवक दिनेश के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि डेढ़ इस मामले में 29 दिसम्बर को मृतक के पिता शिवकुमार पुत्र जयश्री निवासी मनबसा की तहरीर पर बीएनएएस के तहत 140(1) के तहत उसकी दोस्त मनीषा की माँ , पिता चन्दर पुत्र स्वर्गीय तिलक ,विजय सिंह गोंड पुत्र स्वर्गीय मटुक , चाचा देवसिंह पुत्र तिलक , मनोज तिवारी पुत्र शम्भू तिवारी , विजय गुप्ता पुत्र बुधनाथ सहित कुल 7लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया था| दिए तहरीर में कहा था कि उनका पुत्र दिनेश कुमार 26 दिसम्बर की रात्रि घर से अपने बाइक से निकला था जो घर नही आया , पीड़ित अपने पुत्र की खोज करते हुए निकला तो 27 दिसम्बर को उक्त मोटरसाइकिल गडदरवा निवासी विजय गुप्ता के घर के पास मिला था।शव मिलने के बाद उसके जूते व कपड़े़ को देखकर परिजनों ने पहचान की है | जिले से फोरेंसिक टीम बुलाई गई है ,जांच उपरांत घटना के कारणों का पता लगाया जा सकेगा|