Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन किनारे मिला दिव्यांग व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय चौकी क्षेत्र स्थित वैष्णो मंदिर के पास रेलवे लाइन किनारे एक बुजुर्ग दिव्यांग व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई । शव मिलने की सुचना पाकर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस....

दिव्यांग व्यक्ति के शव क़ो कब्जे में लेती पुलिस टीम....
sonbhadra
3:50 PM, April 7, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र स्थित वैष्णो मंदिर के पास रेलवे लाइन किनारे एक बुजुर्ग दिव्यांग व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई । शव मिलने की सुचना पाकर मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी डाला आशीष पटेल ने शव क़ो कब्जे लेकर शव के शिनाख्त और जाँच पड़ताल में जुट गई।
स्थानीय लोगों की माने तो दोनों पैरों से दिव्यांग मृतक को कई दिनों से डाला स्थित वैष्णो मंदिर के आसपास में भीख मांगकर गुजारा करता हुआ देखा गया था जो दोनों पैर से दिव्यांग भी बताया जा रहा है। वही शव मिलने की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के प्रयास से शव की शिनाख्त 70 वर्षीय राम नरेश पुत्र स्व0 सुन्दर निवासी बाड़ी डाला के रूप में हुई।
चोपन पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, डाला स्थित वैष्णो मंदिर के सामने रेलवे लाइन के किनारे 70 वर्षीय राम नरेश पुत्र स्व0 सुन्दर निवासी बाड़ी डाला का शव मिला है, मृतक वैष्णो माता मंदिर के आस-पास भीख मांग कर अपना गुजर बसर करता था और दोनों पैर से दिव्यांग था। शव क़ो कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।