Sonbhadra Breaking News : 10 दिन पूर्व लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
10 दिन पूर्व लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक दिनेश की फ़ाइल फोटो
sonbhadra
12:49 PM, January 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे/मंटू शर्मा (संवाददाता)
सोनभद्र ।
• 10 दिनों से लापता युवक का जंगल में मिला शव
• हांथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा के जंगल में मिला शव
• हांथीनाला थाना क्षेत्र के मनबसा गाँव निवासी दिनेश के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त
• मौके पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़
• शव मिलने की सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस
• पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया जिला अस्पताल
• गत 26 दिसंबर क़ो घर से काम से जाने क़ो कह कर निकला था मृतक
• परिजनों ने पूर्व में ही जतायी थी हत्या की आशंका