Sonbhadra News : अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत
सुकृत चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव के समीप हाइवा की चपेट में आने से एक साइकिल पर लकड़ी ले कर आ रहे लकड़हारे की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

घटना स्थल पर जुटी भीड़
sonbhadra
8:34 AM, April 23, 2025
जयनाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर (सोनभद्र) । सुकृत चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव के समीप हाइवा की चपेट में आने से एक साइकिल पर लकड़ी ले कर आ रहे लकड़हारे की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के मुताबिक शैलेश बनवासी(25) पुत्र गिरजा निवासी सुकृत साइकिल से लकड़ी ले कर मधुपुर जा रहा था तभी हाइवा अनियंत्रित होकर पहले लोहरा माइनर के समीप पुलिया से टकरा गया और फिर साइकिल सवार को अपनी चपेट में लेते हुए बिजली का खंभा ल तोड़ते हुए खेत में चली गयी । इस दुर्घटना में लकड़हारे युवक का शरीर गर्दन के पास से दो टुकड़ों में अलग हो गया । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सुकृत पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया । घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर मौके से फरार हो गया ।



