Sonbhadra News : साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 20 हजार
इन दिनों सरकार मोबाइल के जरिये साइबर ठगी को लेकर जागरूकता फैला रही है लेकिन दिन प्रतिदिन साइबर घटनाएं सामने आ रही है । ताजा मामला है डाला पुलिस चौकी क्षेत्र का .....
sonbhadra
8:17 PM, January 11, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । इन दिनों सरकार मोबाइल के जरिये साइबर ठगी को लेकर जागरूकता फैला रही है लेकिन दिन प्रतिदिन साइबर घटनाएं सामने आ रही है । ताजा मामला है डाला पुलिस चौकी क्षेत्र का जहां शनिवार को राकेश पाठक पुत्र स्व0 रामहित पाठक के साथ साइबर अपराध की घटना सामने आई है,जिसमे पीड़ित व्यक्ति राकेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने गुगल से टाटा प्ले का कस्टमर केयर नंबर निकालकर उस पर डायल किया। और अपने किसी समस्या के बारे में उनसे जानकारी लेनी चाही जिसपर कस्टमर केयर वाले अधिकारी ने जानकारी बताने के लिए पीड़ित से उनका मोबाइल स्क्रीन शेयर के माध्यम से बताने के लिए कहा।जैसे ही पीड़ित ने वीडियो कॉल के माध्यम से स्क्रीन को शेयर करके जानकारी प्राप्त करनी चाही।तब तक कुछ ही देर में उनके खाते से 20000 रुपये डेबिट होने का मैसेज मोबाइल में आ गया । पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत साइबर क्राइम नंबर 1930 पर दर्ज कराई है।