Sonbhadra Newsशतचंडी महायज्ञ के परिक्रमा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शतचंडी महायज्ञ के तिसरा दिन बुधवार को सुबह से ही यज्ञ की परिक्रमा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यज्ञ की परिक्रमा देने पहुंचे जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रहीं ।

शतचंडी महायज्ञ की परिक्रमा करती महिलाएं
sonbhadra
2:52 PM, March 5, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । विकास खंड नगवा के वैनी खेल मैदान में हो रहे शतचंडी महायज्ञ के तिसरा दिन बुधवार को सुबह से ही यज्ञ की परिक्रमा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यज्ञ की परिक्रमा देने पहुंचे जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रहीं । इस दौरान पुरा परिसर भक्तिमय से सराबोर हो गया वहीं यज्ञ परिसर में प्रतिदिन चल रहें भंडारे में हजारों कि संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण किए इसके बाद दोपहर में पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी द्वारा कथा कहां गया जिसमें उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आचरण व्यवहार को आमजन मानस के विच पालन करने को कहा एवं शिव विवाह का प्रसंग भी भक्तो को सुनाये और शिव पार्वती की झांकी भी निकाली गई इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक सिंह पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल मुरारी सिंह सर्वेजीत सिंह, संजय सिंह,धीरेन्द्र पटेल, श्याम सुन्दर, विनय पटेल,अनुपम पटेल,राजेश सिंह,रामकुवर, परमानन्द,देवी सिंह, आदि लोग मौजूद रहे