Sonbhadra News : क्रिकेट प्रतियोगिता- बीड़र ने रामनगर को 69 रनों से हराया
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीड़र के खिलाड़ी शुभम को दिया गया

sonbhadra
5:37 PM, December 18, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी ब्लाक के हीराचक गांव में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को बीड़र और रामनगर के बीच मुकाबला हुआ। टास जीतकर रामनगर की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बीड़र क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवरों में सात विकेट गंवाकर 142 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 63 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह बीड़र क्रिकेट टीम ने 69 रनों से मैच जीत कर अगले चक्र में जगह पक्की कर ली। बीड़र के हरफनमौला खिलाड़ी शुभम ने अपनी टीम की ओर से सैंतीस गेंद पर 63 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। निर्णायक मंडल द्वारा इन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।
मैच में विशाल चौबे और सौरभ मिश्र अंपायर की भूमिका में रहे।
इस मौके पर संजय चौबे, दिलीप चौबे, जितेन्द्र चौबे, आलोक कुमार, अंकित कुमार, संदीप कुमार,आकर्ष चौबे, श्रीकांत मिश्र, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।



