Sonbhadra news : लघु सिंचाई विभाग से बन रहे कूप कागजों में कूप हो गये पूरे , मौके पर अधुरे
ग्रामीणों का आरोप है कि कुआं का पूरा पैसा विभाग के सह पर निकाल कर बन्दरबाट कर लिया गया।

sonbhadra
6:34 PM, August 8, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
★ अवर अभियंता के सह पर बगैर काम हुए ठेकेदार ने निकाल लिया पैसा
★ ग्रामीण दर - दर की ठोकरें खाने को मजबूर
★ मामला लघु सिंचाई विभाग का
बभनी। विकास खण्ड बभनी के इकदीरी गांव में लघु सिंचाई विभाग का अधुरा कूप छोड़ कर ठेकेदार हुआ रफ्फूचक्कर हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कुआं का पूरा पैसा विभाग के सह पर निकाल कर बन्दरबाट कर लिया गया।
विकास खण्ड बभनी के इकदीरी ग्राम पंचायत के छिपिया गांव में बंशरूप खरवार और सोना बच्चा के खेत में सिंचाई कूप लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनवाया जा रहा था लेकिन ठेकेदार महिनों से काम अधुरा छोड़ कर रफ्फूचक्कर हो गया और लाखों रूपए मजदुरी और सामान का पैसा भी नहीं दिया। सूत्रों की मानें तो विभाग के अवर अभियंता के सह पर ठेकेदार ने बगैर काम पूरा किए ही पूरा पैसा निकाल लिया।और काम अधुरा छोड़ रफ्फूचक्कर हो गया।ग्रामीण अधुरा कूप के कारण दुर्घटना को लेकर आशंकित है।बगैर काम पूरा हुए ठेकेदार को भुगतान कैसे हुआ पूरे कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।जब कूप पूरा नहीं हुआ तो कूप का पैसा कैसे आहरित कर लिया गया।किसानों ने इस बावत मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराने का मन बना रहे हैं वहीं जिला अधिकारी से मांग कर रहे हैं कि विभाग के ठेकेदार और सम्बन्धित लोगों पर कार्यवाही हो।वहीं किसान कूप पूरा करने के साथ साथ मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।