Sonbhadra news : बेपटरी विकास कार्यों से नाराज सभासदों ने डीएम से की शिकायत
विकास कार्य को बेपटरी पर ले जाने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए सभासदों द्वारा जिलाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त पत्राचार के माध्यम से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

sonbhadra
6:48 PM, November 13, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला(सोनभद्र) नगर पंचायत डाला बाजार के सभासद विशाल कुमार और अवनीश पाण्डेय के नेतृत्व में सभासदों ने बैठक कर नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवंती कुमारी पर नगर के प्रति उदासीनता सहित नगर के विकास कार्य को बेपटरी पर ले जाने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए सभासदों द्वारा जिलाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त पत्राचार के माध्यम से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।
स्थानीय नगर के सभासदों द्वारा हस्ताक्षर युक्त पत्र के के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नगर पंचायत अध्यक्षा विकास कार्यों में रुचि नहीं लेती साफ सफाई को लेकर कई बार मौखिक एवं लिखित प्रस्ताव दिया गया की सफाई कर्मचारी बढ़ाया जाए जिससे नगर की साफ सफाई सुदृढ़ हो सके और सरकार द्वारा विकास निधि का उपयोग सही तरीके से हो सके लेकिन सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है अभी कुछ दिनों पुर्व 5 मार्च को धन पास हुआ दीनदयाल उपाध्याय नगरीय योजना का लेकिन अभी तक काम चालू नहीं हुआ है एक काम का तो अभी तक टेंडर नहीं हुआ वार्ड नंबर 10 और सभासदों ने यह भी कहा अगर उनके चा्हेतों को जब टेंडर नहीं मिलता है तो उस टेंडर को निरस्त कर दिया जाता है इसकी जांच कराई जाए जिससे पता चल जाएगा कि कितनी बार इसके पहले टेंडर निरस्त किया गया और समाजवादी पार्टी की नगर पंचायत अध्यक्षा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को दूर रखना चाहती है और सरकार को बदनाम करना चाहती है सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि अध्यक्षा जल्दी बोर्ड बैठक करना नहीं चाहती पूर्व में किसी प्रकार बैठक हुई जिसमें हम सभी ने प्रस्ताव दिया गया उन प्रस्ताव पर कोई कार्य नहीं हो रहा है प्रस्ताव वैसे ही ठंडा बस्ते में पड़ा हुआ है चुकी नगर पंचायत अध्यक्षा के चहेतो कि नहीं चल पा रही है इस लिए नाराज़ चल रही है और उनका चहेता कहता है कि अगर हम काम नहीं करेंगे और हमारे हिसाब से अधिशासी अधिकारी कार्य नहीं करेंगे तो नगर पंचायत इसी तरह चलेगी जबकि चूड़ी गली में हो रहे नाली निर्माण का अध्यक्षा ने उद्घाटन स्वयं किया और नाली खुदवाया और दबाव बनाया कि कार्य उनके चहेते को मिल जाए लेकिन ऐसा नही हुआ तो साजिश के तहत बवाल हो रहा है और अपना पल्ला झाड़ते हुए अधिशासी अधिकारी को बदनाम करने की साजिश कर रही है और सरकारी धन का दुरुपयोग करना चाहती हैं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को नगर पंचायत अध्यक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रही है और और आगे चढ़ाना चाहती हैं जैसे कुछ दिन पूर्व लगभग 40 लाख कि लागत से नगर में कई ऐसी नाली बनी है जिसमें घर का पानी या सड़क का पानी उस नाली में नहीं जाता अपने चहेतों से इस प्रकार का कार्य करा करके सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है और अवनीश देव पांडे सभासद ने कहा नगर पंचायत अध्यक्षा की नगर के प्रति उदासीनता और रुचि ना लेने से विकास कार्य ठप है नगर की साफ सफाई ढंग से नहीं हो पा रही पेयजल की समस्या बनी हुई ऐसी स्थिति में नगर कि इस समस्या पर जिलाधिकारी महोदय जांच करा कर उचित कार्यवाही करें इस मौके पर विशाल कुमार गुप्ता, अवनीश देव पांडे, बलवीर कुमार, ज्ञानदेव, आशा देवी, दीक्षापटेल, बिंदु सिंह, शबाना खान, संतोष कुमार, मौजूद रहे।



