Sonbhadra News :रेलवे अंडर पास निर्माण में ठेकेदार की मनमानी,बालू के बदले भसी का इस्तेमाल,ग्रामीणों ने उठाई गुणवत्ता जाँच की मांग
रेलवे अंडर ग्राउंड पुलिया निर्माण में ठेकेदार की मनमानी,बालू के बदले भसी का इस्तेमाल,ग्रामीणों ने उठाई गुणवत्ता जाँच की मांग

sonbhadra
6:53 PM, December 6, 2025
रेलवे अंडर ग्राउंड पुलिया निर्माण में ठेकेदार की मनमानी,बालू के बदले भसी का इस्तेमाल,ग्रामीणों ने उठाई गुणवत्ता जाँच की मांग
दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी नगर एवं महूअरिया रेलवे स्टेशन के बीच टेढ़ा गाँव स्थित गेट नंबर 56 के निकट बन रहे अंडर ग्राउंड निर्माण में घटिया समाग्री इस्तेमाल का आरोप ग्रामीणों ने लगाया हैं। ग्रामीण बृज किशोर, कृष्ण कुमार, संतोष, सुरेश, महेश, रहमत, अलीमुद्दीन सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप हैं कि रेलवे के ठेकेदार द्वारा अंडर ग्राउंड पुलिया निर्माण में डस्टयुक्त बालू, भसी का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाया तो कथित ठेकेदार के लोग निर्माण कार्य में कोई सुधार न करते हुए बड़ी मात्रा में धूल एवं भसी युक्त बालू का इस्तेमाल करने में जुट गए। ठेकेदार की मनमानी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते निर्माण कार्य में सुधार नहीं की जाती हैं तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस संबंध में धनबाद मंडल के डी आर एम अखिलेश मिश्रा से सेल फोन नंबर पर सम्पर्क किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
इनसेट -मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी क्षेत्र के टेढ़ा गाँव स्थित रेलवे गेट नंबर 56 के पास हो पुलिया निर्माण में लगे मजदूरों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं। संबंधित ठेकेदार द्वारा उन्हें सुरक्षा के कोई भी उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं जो चिंतनीय हैं। मजदूर करीब 20 मीटर की गहराई में बिना हेलमेट एवं जूते आदि के काम करने को मजबूर हैं।ग्रामीणों ने कहा कि अभी विगत माह डाला में खदान धसने की घटना के बाद भी ठेकेदार मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं।



