Sonbhadra news : अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया में पानी का लगातार रिसाव जल जमाव से आवागमन हुआ प्रभावित
पानी का रिसाव होने के साथ जल जमाव से लगभग 3से 4 फीट तक पानी प्रतिदिन भर जाने से छोटे बड़े वाहनों समेत पैदल साईकिल, ठेला और स्कुल के बच्चों के आवागमन को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई हैं।

sonbhadra
5:59 PM, August 27, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । गुरमा मारकुंडी जिला जेल मुख्य मार्ग स्थित अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया में इन वर्षात के दिनो में लगातार पानी का रिसाव होने के साथ जल जमाव से लगभग 3से 4 फीट तक पानी प्रतिदिन भर जाने से छोटे बड़े वाहनों समेत पैदल साईकिल, ठेला और स्कुल के बच्चों के आवागमन को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई हैं।
जब कि हर दुसरे तीसरे दिन पानी निकासी के बावजूद भी दो से चार घंटे पश्चात पानी जमीन दिवाल के रिसाव से पानी भर जा रहा हैं।जब कि हर वर्ष रेलवे विभाग के सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात भी आज तक जल निकासी का कोई ठोस उपाय नहीं निकाला जा रहा है जिसका खामियाजा आमजनमानस को भुगतना पड़ रहा हैं।
क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से जल निकासी के साथ जमीन और दिवालो से लगातार पानी रिसाव को तत्काल बंद करवाने की माग किया है।