Sonbhadra News : सोनभद्र की इस घटना को लेकर कांग्रेस ने X पर किया टैंग- "नहीं थम रहा पुलिसिया अत्याचार, आम जनता हो रही शिकार
अनपरा थाना क्षेत्र के रेणुसागर पुलिस चौकी के सामने एक युवक को सिपाही द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस घटना को कांग्रेस ने X पर टैग किया है।

युवक की पिटाई करता आरोपी सिपाही
sonbhadra
8:42 PM, January 18, 2025
शान्तनु कुमार
◆ जांच में सिपाही निकला दोषी
◆ एसपी ने किया निलंबित
सोनभद्र । अनपरा थाना क्षेत्र के रेणुसागर पुलिस चौकी के सामने एक युवक को सिपाही द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस घटना को कांग्रेस ने X पर टैग किया है। जिसके बाद मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है। पुलिस जांच में वायरल वीडियो सही पाये जाने के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही समर बहादुर को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि अनपरा थाना क्षेत्र के रेणुसागर पुलिस चौकी के सामने सिपाही द्वारा एक युवक को पीटते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया । मामले का वीडियो उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा ( X ) एक्स पर शेयर करते हुए प्रदेश सरकार से पुलिसिया उत्पीड़न पर सवाल खड़ा कर दिया ।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित अपनी बहन की बीमारी को लेकर इलाज के लिए अपनी बकरी बेचना चाहता था लेकिन नहीं बिक पा रहा था, तभी किसी ने सिपाही समर बहादुर को बता दिया । जिसके बाद वह बकरी चोरी के आरोप में रेनुसागर चौकी ले गया, जहां वह उसे गालियां देने लगा।
आरोप है कि उसका मोबाइल भी छीन लिया और घरवालों से बात भी नहीं करने दिया। फिर किसी बात को लेकर उसे गालियां देते हुए पीटने लगा । इसी दरमियान किसी दूसरे युवक ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया ।
मामला सज्ञान में आने के बाद एसपी अशोक कुमार मीणा ने जांच के आदेश दिए और जांच के दौरान वीडियो सही पाया गया। जिसके बाद एसपी ने सिपाही समर बहादुर को निलंबित कर दिया।
Byte- कालू सिंह ( एएसपी, सोनभद्र)
Shantanu Biswas
Sonbhadra
Mo. 9415873885