Sonbhadra News : कलर स्मॉग, गुलाल स्प्रे, गुलाल पॉपर, कलर कैप्सूल से खेलेंगे होली
होली पर केमिकल के दुष्परिणाम से बचने के लिए लोग हर्बल रंगों लेना पसंद करते हैं। इसे लेकर दुकानदार भी सजग हैं। दुकानों पर अलग-अलग रंग के हर्बल रंग बेचे जा रहे हैं। इससे शरीर की त्वचा पर न कोई नुकसान...

होली की खरीददारी करते लोग...
sonbhadra
12:12 AM, March 13, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । होली पर केमिकल के दुष्परिणाम से बचने के लिए लोग हर्बल रंगों लेना पसंद करते हैं। इसे लेकर दुकानदार भी सजग हैं। दुकानों पर अलग-अलग रंग के हर्बल रंग बेचे जा रहे हैं। इससे शरीर की त्वचा पर न कोई नुकसान होगा और न ही कोई एलर्जी। शहर में होली के त्योहार को देखते हुए गुजिया, पनीर, खोवा, चिप्स, पापड़ व पिचकारी आदि की दुकानें गुलजार हैं। होली का त्योहार जीवन में नई उमंग लेकर आता है। इस बार होली 14 मार्च को मनाई जाएगी।
इसे लेकर बाजार में दुकानें सज गईं हैं। इस बार बाजार में विशेष हर्बल रंग बेचे जा रहे हैं, अबीर और गुलाल भी हर्बल उपलब्ध हैं। दुकानों में पनीर 280 -300 रुपये व खोवा 300-350 रुपये, हर्बल रंग में कलर स्मॉग (फॉग) 35-650 रुपये, गुलाल स्प्रे 350-3000 रुपये, चार बूंदों वाला लिक्विड रंग 25-35 रुपये, हर्बल गुलाल 20-650 रुपये, गुलाल पॉपर 90-120 रुपये व कलर कैप्सूल 40 रुपये में बेचे जा रहे हैं। नई पिचकारियों में इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी 400-900 रुपये, एके-47 वाली पिचकारी 1200, म्यूजिक वाली 600 रुपये, फावड़ा 210 रुपये, तलवार 320-380, बीन वाली पिचकारी 250-280, बंदूक वाली 190 रुपये, शार्क मछली वाली 300 रुपये, रॉकेट 440, मशीन गन 400 रुपये में बेचे जा रहे हैं। मास्क में शेर, मलिंगा बाल, टोपी वाला बाल, जोकर मास्क से दुकानें सजाई गईं हैं। दुकानों में बिकने वाले अबीर-गुलाल में गिफ्ट पैक, बीजूका गन, मेघ दूत रंग बरसे व सिलिंडर आदि हैं जो लोगों द्वारा खरीदे जा रहे हैं।