Sonbhadra News : लापरवाही पर CMO सख्त, एसीएमओ व डीपीएम सहित 34 कर्मचारियों का रोका मानदेय
सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने वाले अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,DPM.....
सीएमओ सोनभद्र डॉ0 अश्वनी कुमार
sonbhadra
10:35 PM, December 11, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने वाले अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्ध एनएचएम तथा एएमओ सहित 34 कर्मचारियों का वेतन/मानदेय रोकने का निर्देश दिया है। बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन रोकने की कार्यवाही से स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गयी है।
बताते चलें कि सोमवार क़ो हुए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही मिलने पर सीएमओ व अन्य अधिकारियों की जमकर क्लास लगाया था जिसके बाद आज सीएमओ ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए ये कड़ी कार्यवाही की है।
सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "उन्होंने सोमवार क़ो जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के उपरान्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति के अन्तर्गत समस्त कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा किया। समीक्षा के उपरान्त जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यों की प्रगति ठीक नहीं थी उनको चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। इसी क्रम में लापरवाही पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्ध एनएचएम, एएमओ, CHC चोपन के BPM, BAM, BCPM, CHC घोरावल के BCPM, CHC म्योपुर के BCPM, PHC ककराही के BCPM, 5 CHO, 14 संविदा ANM, एक-एक एलटी व स्टाफ नर्स, एफएलसी एनसीडी, पीपीएम कार्यालय जिला क्षय रोग अधिकारी, कोआर्डिनेटर वेक्टर बॉर्न, आरबीएसके के 2 चिकित्सक, चिकित्साधिकारी टेली कँसलटेंसी, शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि भविष्य में कार्य सुधार पाया जाता है तो वेतन/मानदेय जारी कर दिया जाएगा।"