Sonbhadra News : पीएचसी केकराही में गंदगी देख भड़के सीएमओ, एमओआईसी व बीपीएम का रोका वेतन
आज दोपहर 12.55 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ को देख अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ में हड़कंप मच गया....

PHC केकराही का औचक निरीक्षण करते सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार....
sonbhadra
9:38 PM, July 22, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज दोपहर 12.55 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ को देख अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ में हड़कंप मच गया।
सीएमओ ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया, जहाँ बगैर सुचना के गायब मिले चिकित्सा प्रभारी डॉ0 गुरु प्रसाद का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके बाद वहां तैनात कर्मचारियों के बारे में पूछा। इसके पश्चात उन्होंने स्टाफ नसों के ड्यूटी रोस्टर के अवलोकन से जानकारी मिली कि स्टाफ नर्स रजनी की ड्यूटी दोपहर दो से 8 बजे तक की है, जो रोस्टर में अंकित नहीं था। स्टाफ नर्स के ड्यूटी रोस्टर के अवलोकन से यह भी ज्ञात हुआ कि मई 2025 के बाद से रोस्टर का रिवीजन नहीं किया गया है। इससे प्रतीत होता है कि विगत तीन माह से स्टाफ नर्सों की ड्यूटी का पर्यवेक्षण उचित तरीके से नहीं किया जा रहा है, जिसके लिए सम्बंधित को चेतावनी दी। इसके बाद उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में गंदगी देख भड़क गए और उपस्थित कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई साथ ही बीपीएम शिखा श्रीवास्तव का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात सीएमओ ने बीपीएचयू के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदायी संस्था के जे0ई0 संदीप मालवीय निर्माण स्थल के स्थान चयन में असहमति को देखते हुए निर्देशित किया कि पूर्व में चयनित स्थल पर ही निर्माण कार्य कराया जाय। कार्यदायी संस्था के जेई को निर्देशित किया कि तीन महीने में गुणवर्त्तापूर्ण निर्माण करके अवगत कराएं।