Sonbhadra News : CMO ने नन्हें बच्चे को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर किया सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
आज मुख्य चिकित्साधिकावरी कार्यालय में सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने नन्हें बच्चे क़ो पोलियो की दो बूंदखुराक पिलाकर पांच दिवसीय अभियान का शुभारम्भ किया। आज जिले में बनाये गए पोलियो बूथों पर दवा पिलायी जा...
नन्हें बच्चे क़ो पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारम्भ करते सीएमओ
sonbhadra
1:06 PM, December 8, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज मुख्य चिकित्साधिकावरी कार्यालय में सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने नन्हें बच्चे क़ो पोलियो की दो बूंदखुराक पिलाकर पांच दिवसीय अभियान का शुभारम्भ किया। आज जिले में बनाये गए पोलियो बूथों पर दवा पिलायी जा रही है जबकि कल से स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर पहुँच कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की ड्राप पिलाएंगे।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने ने कहा कि "पोलियो एक बड़ी ही खतरनाक बीमारी है। जिसका कोई इलाज नहीं है। इससे केवल अगर बचा जा सकता है तो उसके पीछे पोलियो के दो बूंद मुंह में पिलाए जाने वाली दवा ही है। जो कि आप के नन्हें-मुन्ने को हमेशा सुरक्षित रखने का काम करेगी।पोलियो भारत से खत्म हुआ है। दुनिया से नहीं इसलिए जरूरी है कि जब तक दुनिया से पोलियो खत्म नहीं हो जाता। अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशन में पिलायी जाती है। सीएमओ ने क्षेत्र के लोगों को पोलियो बीमारी से सुरक्षा के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की। लोगों को जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को डब्लूएचओ और यूनिसेफ संगठन द्वारा आवश्यक सहयोग किया जा रहा है।"
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 गिरधारी लाल ने बताया कि "जनपद में कुल 304194 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 1092 बूथ तथा 36 ट्रांजिट टीम एवं सात मोबाइल टीम बनाए गए हैं। लक्ष्य है कि गत चरणों की अपेक्षा अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो बूथ पर ही खुराक पिला दी जाय। इस कार्य में बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग का पूरा सहयोग मांगा गया है।"
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रेमनाथ, एसएमओ डब्लूएचओ, यूनिसेफ प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव, मो0 नसीम, आशुतोष दत्त मिश्रा, संजय कुमार सिह, मनोज, पुष्पेन्द्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।