Sonbhadra News : पंचशील हॉस्पिटल में महिला मरीज की मौत मामले की जाँच के लिए CMO ने गठित की टीम, तीन दिनों में माँगा रिपोर्ट
गत मंगलवार क़ो छपका स्थित पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में ट्यूमर का ऑपरेशन कराने गई एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने भी कार्यवाही शुरू कर दी है। सीएमओ ने एसीएमओ की.....

sonbhadra
6:58 PM, July 17, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । गत मंगलवार क़ो छपका स्थित पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में ट्यूमर का ऑपरेशन कराने गई एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने भी कार्यवाही शुरू कर दी है। सीएमओ ने एसीएमओ की अगुवाई में तीन डॉक्टरों की टीम गठित किया है, जो तीन दिनों में अपनी जाँच रिपोर्ट सौंपेंगी साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जाँच टीम अपने रिपोर्ट में शामिल करेगी। जांच टीम और पीएम की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
ये था पूरा मामला -
बताते चलें कि मिर्जापुर-मड़िहान निवासी 34 वर्षीय इंदु पत्नी अरविंद मंगलवार क़ो अपने मायके छपका आयी थी और अपने पेट के ट्यूमर का ऑपरेशन कराने के लिए छपका स्थित पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे भर्ती हो गई थी और शाम 4 बजे ऑपरेशन शुरू कर दिया, काफी देर होने के बाद भी महिला ऑपरेशन थिएटर से बाहर नहीं आई, इस पर परिजनों ने डॉक्टर से पूछताछ की। डाक्टर ने महिला की हालत बिगड़ने की बात कहकर उसे वाराणसी रेफर करने की बात कही। परिजनों को जब शक हुआ तो देर रात जबरन ऑपरेशन थिएटर में घुस गए, जहाँ उन्होंने महिला को मृत पाया। महिला की मौत की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल में ही हंगामा करने लगे और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों और डाक्टरों पर लापरवाही और गुमराह करने का आरोप लगाया। इधर परिजनों के हंगामा शुरू करते ही अस्पताल के कर्मचारी और डाक्टर अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। वहीं घटना के बाद एएसपी अनिल कुमार सिंह, सीओ सीटी डॉ0 चारु द्विवेदी, सीओ सदर, रॉबर्टसगंज कोतवाली पुलिस सहित कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव क़ो कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, जिसका बुधवार क़ो वीडियोग्राफ़ी करा कर पोस्टमॉर्टम किया गया। वहीं परिजनों के तहरीर के आधार पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में दो डाक्टरों और एक स्टाफ सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवहीं में जुटी गई है।
जाँच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्यवाही -
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "मौत के कारणों की जाँच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है और तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं जाँच टीम में एक एसीएमओ, एक सर्जन और एक एनेस्थेटिक शामिल किया गया हैं। टीम की जाँच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।"