Sonbhadra News : सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन आज, 500 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ कल सोनभद्र जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम योगी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम योगी 548 करोड़ की 432 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्

फ़ाइल फोटो....
sonbhadra
2:46 AM, November 15, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सीएम योगी आदित्यनाथ कल सोनभद्र जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम योगी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम योगी 548 करोड़ की 432 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया।
जिला प्रशासन की सारी तैयारियाँ पूर्ण -
जिला प्रशासन की तरफ से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार, सीएम योगी दोपहर 11 बजे चोपन ब्लॉक के रेलवे मैदान पर पहुंचेंगे। जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सीएम योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान सीएम योगी ने महिला पुलिस के लिए 25 स्कूटी को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही सोनभद्र के पर्यटन पर आधारित पुस्तिका का विमोचन करेंगे।
आधा दर्जन से अधिक पुलों का करेंगे उद्घाटन -
सीएम योगी के दौरे को लेकर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार ने बताया कि ‘जनजाति गौरव दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम आधा दर्जन से अधिक पुलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री म्योरपुर हवाई अड्डे का भी निरीक्षण करेंगे। जिसमें 50 हजार से अधिक लोग शामिल होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री आगमन पर लागू होगा यातायात डायवर्जन -
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोनभद्र आगमन कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारु, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए विशेष डायवर्जन योजना लागू की है। प्रशासन ने सभी नागरिकों और वाहन चालकों से सहयोग का अनुरोध किया है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की जिला प्रसाशन ने की अपील -
जानकारी के अनुसार, छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। हिन्दूवारी, चोपन और हाथीनाला की ओर जाने वाले छोटे वाहन चोपन बैरियर से बाएं मुड़कर थाना चोपन होते हुए चोपन गांव मार्ग से डाला होते हुए हाथीनाला की ओर जा सकेंगे। वहीं, हाथीनाला से रॉबर्ट्सगंज की ओर आने वाले छोटे वाहन डाला या बग्घानाल–ओबरा–सिन्दुरिया मार्ग से होकर चोपन बैरियर तक पहुँच सकेंगे।
बढ़े वाहन रहेंगे पुरी तरह से प्रतिबंधित -
बड़े वाहनों जैसे ट्रक, ट्रेलर और अन्य भारी वाहन इस दौरान पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी बड़े वाहन को निर्धारित मार्ग से जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही सभी आगंतुकों से अनुरोध किया गया है कि अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें। अनधिकृत स्थानों पर खड़े वाहन जब्त किए जा सकते हैं और संबंधित चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



