Sonbhadra news : सन क्लब सोसायटी के सदस्यों द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई युद्धस्तर पर जारी
सतत वाहिनी तट पर आयोजित होने वाले छठ पर्व के तैयारियों का थानाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

सोनभद्र
4:00 PM, October 23, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। छठ महापर्व को लेकर सफाई अभियान कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो लोग विण्ढमगंज छठ घाटकी सफाई में लगे हुए हैं। सतत वाहिनी नदी के किनारे सुंदर और आकर्षक ढंग से सजाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। नदी पर स्थित चेक डैम पर अस्थाई पुलिया का निर्माण पूरा हो चुका है। कुछ दिन पहले सतत वाहिनी नदी में आए बाढ़ के कारण वन विभाग की ओर जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका निर्माण ग्राम सभाबुटबेडवा के तरफ से कराया जा रहा है जो अंतिम चरण में पहुंच गया है। भारतीय इंटर कॉलेज के मैदान को समतल बनाने के लिए जेसीबी मशीनों दिन रात काम चल रहा है।
समिति के अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह के नेतृत्व में सभी कार्यों की समीक्षा हो रही है। आज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने भी छठ घाट का निरीक्षण किया ।
गौरतलब है कि जिले में छठ महापर्व पर सबसे बड़ा आयोजन विण्ढमगंज के इस घाट पर होता है जिस पर कई प्रांत के लोग यहां आकर छठ महापर्व करते हैं। इस साल 5 000 श्रद्धालुओं की व्यवस्था इस बार छठ घाट पर किया जा रहा है जिसके लिए पूरे मैदान में टेंट अनपरा से मंगा कर लगाया जाएगा। छठ के दिन लगने वाले मेला के लिए अभी से ही लोग अपनी दुकान आवंटित करने के लिए आ रहे हैं।