Sonbhadra News : चुर्क जमीन विवाद पहुंचा विधायक दरबार, अब नगर पंचायत भी करेगा उच्चाधिकारियों से शिकायत
चुर्क बाजार में नजूल की जमीन पर कब्जे के दौरान एक पक्ष से घायल व्यक्ति को देर शाम पुलिस ने छोड़ दिया।

जमीन विवाद में घायल
Whatsapp चैनल फॉलो करे !शान्तनु कुमार
चुर्क (सोनभद्र) । चुर्क बाजार में नजूल की जमीन पर कब्जे के दौरान एक पक्ष से घायल व्यक्ति को देर शाम पुलिस ने छोड़ दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने के दौरान सुनील पांडेय घायल हो गए थे, जिन्हें उसी समय पुलिस उठाकर ले गयी थी। लेकिन मेडिकल नहीं कराया गया और देर शाम छोड़ दिया ।
इधर कब्जे के बाद से ही दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर देर रात तक निर्माण कार्य जारी रहा । उधर जमीन कब्जे के मामले में तीसरा पक्ष नगर पंचायत के ईओ ने सेलफोन पर बताया कि उन्हें बड़ी हैरानी हो रही है कि जब वे नहीं हैं तो आखिर प्रशासन कैसे कब्जे की अनुमति दे दिया । जबकि एसडीएम ने उनके प्रार्थना पत्र पर स्टे दिया हुआ है । ईओ ने बताया कि वे इस पूरे घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को देंगे ।
बहरहाल जमीन कब्जे के मामले में जिस तरह से प्रशासन की भूमिका सामने आई है, उसकी चर्चा पूरे जनपद में हो रही है । लोगों का कहना है कि जब जमीन सरकारी है तो आखिर प्रशासन क्यों इतना दिलचस्पी ले रहा है यह समझ से परे है ।
चर्चा है कि जमीन कब्जे का पूरा मामला सदर विधायक के दरबार तक पहुंच गया है । ऐसे में माना जा रहा हैं कि सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में बड़ी कार्यवाही हो सकती है ।

Sonbhadra News : घर से नाराज होकर निकली महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस
sonbhadra

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
delhi

Sonbhadra News : सेना ने लिया उजड़े सिंदूर का बदला, बोले सोनभद्रवासी - हर देशवासी का मस्तक गर्व से ऊँचा हुआ
sonbhadra

Sonbhadra News : पहले पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या, फिर खुद लटक गया फंदे से
sonbhadra

Sonbhadra News मॉक ड्रिल-:प्रशासनिक अधिकारियो ने बताए युद्ध की आपात स्थिति की सावधानियां
sonbhadra

Sonbhadra News : 5 मिनट के लिए होगा ब्लैक आउट, मॉक ड्रिल को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
sonbhadra