Sonbhadra news : चोपन पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट तहत चल सम्पत्ति को किया गया कुर्क
थाना चोपन पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत वाहन संख्या UP64AH5535 ट्रैक्टर व वाहन संख्याUP64BA3368 मोटर साइकिल जिसकी मूल्यांकन मे निर्धारित कीमत 03,35,000/ रुपये चल सम्पत्ति कुर्क

sonbhadra
4:54 PM, August 1, 2025
एम शर्मा / घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
डाला /चोपन। धारा 14(1) गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0सं0 335/2025 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धि अभियुक्त राकेश पाठक पुत्र स्व0 रामहित पाठक, निवासी डाला पंजाब नेशनल बैंक के सामने गली मे थाना चोपन जनपद सोनभद्र के द्वारा अपराधिक कृत्यो से अर्जित चल /अचल सम्पत्ति की जाँच की गयी तो अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश पाठक पुत्र स्व0 रामहित पाठक उपरोक्त के नाम से वाहन संख्या UP64AH5535 ट्रैक्टर व वाहन संख्या- UP64BA3368 मोटर साइकिल होना पाया गया जिसका मुल्याँकन सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा किया गया तो मूल्यांकन मे वाहन संख्या UP64AH5535 ट्रैक्टर की मूल्यांकन मे निर्धारित कीमत 02,70,000 रुपये व वास्तविक/वर्तमान कीमत 03,00,000 रुपये तथा वाहन संख्या- UP64BA3368 मोटर साइकिल की मूल्यांकन मे निर्धारित कीमत 65,000 रुपये व वास्तविक/वर्तमान कीमत 75,000 रुपये निर्धारित हुआ । उक्त वाहनों के सम्बन्ध मे श्रीमान् जिलाधिकारी सोनभद्र उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज क्रिया कलाप निवारण अधिनिय 1986 की धारा 14(1) मे जफ्तीकरण किये जाने हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी जिस पर श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा उक्त वाहन को कुर्क किये जाने का आदेश निर्गत किया गया । जिसके परिपेक्ष मे अभियुक्त राकेश पाठक पुत्र स्व0 रामहित पाठक उपरोक्त द्वारा अपराधिक कृत्य से अर्जित वाहन संख्या UP64AH5535 ट्रैक्टर व वाहन संख्या- UP64BA3368 मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट मे कुर्क/जब्त किया गया ।
पुलिस टीम का विवरणः
01. प्र0नि0 विजय कुमार चौरसिया, थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
02. का0 नागेन्द्र सिंह यादव, थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
03. का0 राजू, थाना चोपन जनपद सोनभद्र।