Sonbhadra News : बच्चों ने उल्लास के साथ मनाया वार्षिकोत्सव
शिक्षा क्षेत्र नगवां के सोहदवल स्थिति कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बच्चों द्वारा बड़े ही धुमधाम से मनाया गया ।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मलित बच्चे
sonbhadra
2:37 PM, April 11, 2025
अवधेश पटेल(संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । शिक्षा क्षेत्र नगवां के सोहदवल स्थिति कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बच्चों द्वारा बड़े ही धुमधाम से मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इसके पश्चात खंड शिक्षाधिकरी नगवां बृजेश कुमार सिंह ने अतिथियों का अंग वस्त्र से स्वागत किया इस दौरान स्कूल के बच्चे बच्चियों ने स्वागत गीत गाकर एवं देशभक्ति गीत, लोकगीत कविता आदि माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाया । उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान बच्चों के साथ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार के पहल पर अब परिषदीय विद्यालयों में भी वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है इससे निश्चित ही बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास कि दशा में एक बेहतर योगदान दे रहा है इससे बच्चों के प्रतिभा में निखार आयेगा । वहीं मौजूद अभिवावकों से आह्वान किया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार ने किया । इस मौके पर मनोज जायसवाल, सर्वजीत सिंह, देवी सिंह, अतुल कुमार, अरुणेश, अरविंद पांडेय, महेन्द्र प्रताप सिंह, आलोक पटेल,रामकृत पटेल सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे ।