Sonbhadra News : शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देकर होगी चैती छठ पर्व की पूर्णाहुति
सन क्लब सोसाइटी द्वारा छठ व्रतियों के लिए टेंट,लाइट की व्यवस्था की गई तथा सभी सदस्य सेवा भाव में लगे रहे

सोनभद्र
9:32 PM, April 3, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। सन क्लब सोसायटी के द्वारा सतत वाहिनी नदी के तट पर निर्मित सूर्य मंदिर के प्रांगण में आज छठ पर्व पर व्रती महिलाओं ने डूबते भगवान भास्कर को अर्घ देकर सर्व मंगल की कामना करते हुए सुर्य मंदिर के ठीक सामने बने हुए वेदी पर पूजन अर्चन की।
छठ पर्व करने के लिए व्रत की हुई महिलाओं ने बीते बुधवार को खरना का पूजा पूरे रीति रिवाज के साथ मनाया ।शाम में खरना के प्रसाद को ग्रहण करने के बाद ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हुआ।
आज गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिया। कल शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सर्व मंगल की कामना करेंगी तथा इसी के साथ चार दिवसीय छठ पर्व की पूर्णाहुति होगी।
सन क्लब सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से नदी के घाट तथा टेंट लाइट की व्यवस्था में जुटे रहे।