Sonbhadra News : प्रशिक्षित युवक-युवतियों को हिन्डालको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
छः महीने प्रशिक्षण के पश्चात वितरित किया गया प्रमाण पत्र

सोनभद्र
6:52 PM, November 5, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के तहत थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिनडूबा में युवाओं के लिए कंप्यूटर सेंटर व फुलवार में युवतियों को सिलाई सेंटर पर लगातार 6 महीने प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने के पश्चात आज थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के द्वारा कंप्यूटर सेंटर पर 20 युवकों को तथा सिलाई सेंटर पर 20 युवतियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर स्वालंबन रोजगार हेतु उसमें जोश भरा गया।
इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने मिशन शक्ति व सुरक्षित यातायात पर लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सरकार के द्वारा महिलाओं को उनकी सुरक्षा हेतु विभिन्न तरह के नंबरों को प्रदान किया गया है जिससे वह फोन करके अपनी सुरक्षा कर सकती हैं ।साथ ही साथ यातायात में भी सुरक्षित यातायात करने पर जोर दिया।
वहीं मुख्य ब्लॉक संयोजक दिनेश कुमार यादव ने कहा कि हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग की ओर से ग्रामीण अंचलों में रहने वाले ग्रामीणों को उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय-समय पर उपकरण भी मुहैया कराई जाती है ।इसी क्रम में आज बीते 8 महीने पूर्व खुला कंप्यूटर सेंटर व सिलाई सेंटर पर 6 महीने प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए युवक युवतियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया है ताकि यह लोग अपना जीविकोपार्जन स्वयं मेहनत करके कर सकते हैं।
प्रमाण पत्र पाने वालों में राहुल कुमार, संतोष कुमार, अरविंद गुप्ता, मुकेश कुमार, संगीता कुमारी, प्रियांशी कुमारी, कुसुम कुमारी इत्यादि लोग मौजूद थे।
इस मौके पर सोमारू सिंह गोंड, डॉक्टर मनोज तिवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर रविंद्र कुमार, सिलाई सेंटर के ऑपरेटर उसमिता देवी, विजय शंकर, संजय चौरसिया, रामविचार, केशव प्रसाद मौजूद रहे।



