Sonbhadra News : युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने पर केस दर्ज
चोपन थाना क्षेत्र के एक युवक ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी है....

एनीमेटेड फोटो....
sonbhadra
8:42 AM, August 21, 2025
आनन्द कुमार चौबे/घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के एक युवक ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
गुरमा चौकी क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती क्षेत्र के एक काॅलेज की छात्रा है। कुछ माह पहले उसका डाला निवासी विजय यादव से उसका संपर्क हो गया था। दोनों में बातचीत के बाद मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस बीच युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींचने के साथ वीडियो भी बना लिया था। प्रेम संबंध की जानकारी घर वालों को हुई तो छात्रा ने आरोपी के साथ सारे संबंध तोड़ दिए। इससे नाराज विजय ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
चोपन एसओ विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि "पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।"