Sonbhadra News : चर्चा का विषय बना खाई में गिरी कार, अस्पताल में इलाज भी हुआ मगर किसी को जानकारी भी नहीं
चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के किनारे खाई में गिरी कार पूरे दिन चर्चा का विषय बना हुआ रहा ।

खाई में गिरी कार
sonbhadra
12:29 PM, April 20, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के किनारे खाई में गिरी कार पूरे दिन चर्चा का विषय बना हुआ रहा ।
दरअसल थाना क्षेत्र चोपन के तेलगुड़वा से डाला चढ़ाई के मध्य वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग के किनारे शुक्रवार की देर शाम व देर रात को दो कार खाई में गिरी थी, एक दाहिने तरफ तो दूसरा बाएं तरफ। अब यह संयोग था कि उसी स्थान के पास दो अलग-अलग कार दुर्घटना हुई लेकिन मीडिया में सिर्फ एक का ही जिक्र हुआ, जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी । जबकि दूसरी एक्सीडेंट की खबर में कार सवार घायल भी हुए, और उनका बाकायदा चोपन सीएचसी में इलाज भी हुआ । लेकिन पुलिस भी अनजान बनी रही और घटना स्थल पर कार खाई में गिरी भी रही । अब लोग इसी बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर पुलिस क्या छिपाना चाहती है? आखिर पुलिस इस एक्सीडेंट को लेकर क्यों दिलचस्पी नहीं दिखा रही । फिलहाल यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय तो बना ही हुआ है ।