Sonbhadra News : यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान, एक दर्जन बुलेट मोटरसाइकिल का हुआ चालान
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध थाना रॉबर्ट्सगंज के मुख्य चौराहों पर चलाया गया । विशेष अभियान में एक दर्जन से अधिक बुलेट मोटरसाइकिलों का चालान किया गया ।

sonbhadra
12:51 PM, September 8, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध थाना रॉबर्ट्सगंज के मुख्य चौराहों पर चलाया गया । विशेष अभियान में एक दर्जन से अधिक बुलेट मोटरसाइकिलों का चालान किया गया ।
यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार की रात्रि को क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बुलेट मोटरसाइकिलों में अवैध रूप से रबर लगाकर पटाखा जैसी तेज आवाज निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान स्वर्ण जयंती चौक, धर्मशाला चौक, और चंडी तिराहा पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें दर्जनों मोटरसाइकिलों की जांच की गई। लगभग एक दर्जन से अधिक बुलेट चालकों के खिलाफ ई-चालान जारी किए गए, जबकि कई वाहन चालकों को रबर हटाने की चेतावनी देकर छोड़ा गया। सीओ रणधीर मिश्रा ने बताया कि यह अभियान पिछले कुछ दिनों से चलाया जा रहा है और आगे भी इसे व्यापक स्तर पर जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की तेज आवाजें न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाती हैं, बल्कि इससे हृदय रोगियों व बुजुर्गों को गंभीर स्वास्थ्य खतरे हो सकते हैं।