Sonbhadra News : बस और ट्रेलर की टक्कर, बस ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल, यात्री बाल-बाल बचे
कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर पडरक्ष के टोला खलार के पास कोन से सवारी से भरी बस तेलगुडवा जा रही थी कि कलार के पास तेलगुड़वा की ओर से आ रही टेलर ने बस में ड्राइवर साइड सेे जोरदार टक्कर मार दी ।

sonbhadra
9:27 PM, June 20, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
◆ बस के ड्राइवर का साइड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर पडरक्ष के टोला खलार के पास कोन से सवारी से भरी बस तेलगुडवा जा रही थी कि कलार के पास तेलगुड़वा की ओर से आ रही टेलर ने बस में ड्राइवर साइड सेे जोरदार टक्कर मार दी ।
जिससे बस चालक सुनील जायसवाल (50) पुत्र कामेश्वर जायसवाल के दोनों पैर में गम्भीर चोटें आई हैं । जिसे इलाज के लिए बाहर ले जाया गया। वहीं बस में बैठे कुछ सवारियों को भी हल्का-फुल्का चोट आई है । गलिमत यही रहा कि सभी सवारी बाल-बाल बच गए । घटना रात्रि आठ बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद सभी सवारी दूसरे साधन से अपने घर चले गए।