Sonbhadra News : घर में मिला बृद्ध का शव, पुलिस जांच में जुटी
घर में मिला बृद्ध का शव, पुलिस जांच में जुटी

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस टीम
sonbhadra
1:18 AM, April 26, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) l पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र के मुरलीगढ़ी में शुक्रवार की दोपहर एक व्यक्ति की लाश घर में ही मिलने से सनसनी मच गई l सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैl पिपरी थाना क्षेत्र के मुरलीगढ़ी में शुक्रवार की दोपहर एक व्यक्ति का शव घर में ही मिला, मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे जिससे लग रहा है कि मृत्यु के पूर्व व्यक्ति को बहुत बुरी तरह मारा पीटा गया है और उनकी हत्या की गई हैl मृतक लालचंद यादव उम्र 75 वर्ष पुत्र स्व नन्हकु यादव रेनूसागर स्थित हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 15 वर्ष पूर्व रिटायर हुए थे वह मूल रूप से भदोही जनपद के खम्हरिया के रहने वाले थे, 15 वर्ष पूर्व रिटायर होने के बाद वह रेनूसागर में ही मकान बना कर रहने लगे थेl 7 वर्ष पूर्व 2018 में उनकी पत्नी गुजर गई जिसके बाद उनका मन रेनूसागर स्थित घर से उचट गया और वह रिश्तेदारी में घूम घूम कर रहने लगे, बाद में उन्होंने लड़कों से पिपरी में रहने की इच्छा जताई तो लड़कों ने दूसरे जगह रहने को कहा इस पर लड़कों से उनके अनबन हो गईl उन्होंने लड़कों के बाद अनसुनी करते हुए खम्हरिया में स्थित अपनी पैतृक संपत्ति को बेचकर लगभग 3 वर्ष पूर्व पिपरी में जगह खरीद ली और अकेले रहने लगे, इस बात से लड़कों से उनकी खटपट हो गई और वह अकेले ही यहां रहते थेl शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे जब दूध वाला दूध देने आया तो घर का गेट खुला हुआ था वह घर में गया तो उनकी लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी इसकी जानकारी दूध वाले ने पड़ोसियों को दी, पड़ोसियों ने इसकी सूचना मृतक के पुत्र गुलाब यादव को दी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, तो पिपरी पुलिस मौके पर पहुंचीl अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह भी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य भी इकट्ठा कियाl मृतक व्यक्ति के पुत्र गुलाब सिंह यादव ने तहरीर देकर पुलिस से मामले की सूचना दी, इस संबंध में पिपरी थाने के अपराध निरीक्षक श्रीराम यादव ने कहा कि मामले में तहरीर मिली है और जांच चल रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगाl