Sonbhadra News : पेड़ से लटकता मिला बृद्ध का शव
बभनी थाना छेत्र के सेंदुर गाँव मे सोमवार की शाम लगभग छः बजे के आस पास 60 वर्षीय रंगलाल पुत्र सुखराम का शव गांव के समीप एक सिद्धा के पेड़ से नायलॉन की रस्सी के सहारे लटकता मिला।

sonbhadra
10:07 PM, July 28, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
★ घर से महज 100 मीटर की दूरी पर मिला शव
बभनी (सोनभद्र) । बभनी थाना छेत्र के सेंदुर गाँव मे सोमवार की शाम लगभग छः बजे के आस पास 60 वर्षीय रंगलाल पुत्र सुखराम का शव गांव के समीप एक सिद्धा के पेड़ से नायलॉन की रस्सी के सहारे लटकता मिला। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बभनी पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। घटना के समय घर पर मृतक की पत्नी ही मौजूद थी, जबकि उनके पुत्र बाहर काम पर गए हुए थे। परिजनों को घटना के कारणों की जानकारी नहीं है, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर शिव मूरत यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण, प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया की सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में रखवा दिया गया है पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दुदधी भेजा जाएगा ला एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है