Sonbhadra News : पांच दिन बाद कनहर नदी में पत्थरों के बीच फंसा मिला 'संतोष' का शव
कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा-कनहर नदी पुल के नीचे उतराया हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान दुद्धी थाना क्षेत्र के पिपरडीह निवासी संतोष कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद के रूप में.....

शव मिलने की सुचना पर कनहर नदी किनारे जमा ग्रामीणों से पूछताछ करती पुलिस...
sonbhadra
6:49 PM, July 25, 2025
एम0 शर्मा (संवाददाता)
डाला । कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा-कनहर नदी पुल के नीचे उतराया हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान दुद्धी थाना क्षेत्र के पिपरडीह निवासी संतोष कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, गत सोमवार की शाम को दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिपरडीह शाहपुर गांव निवासी संतोष कुमार अपने गाँव में ही अपने पुत्र स्वजनों के साथ नहाने गए थे और कनहर में तेज बहाव के कारण डूब गया, जिसके शव को बरामद नहीं किया जा सका था। संतोष के शव की ग्रामीण, पुलिस और पूर्व विधायक हरिराम चेरो खोजबीन कर रहे थे। घटना के पांच दिन बाद शुक्रवार की सुबह कोन थाना क्षेत्र के पडरछ ग्राम पंचायत क्षेत्र के कोन से तेलगुडवा मार्ग को जोड़ने वाले पुल से लगभग दो से तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित पडरछ घाट के कनहर नदी में एक मछली मारने गए व्यक्ति बासदेव चेरो ने पत्थर में फंसा हुआ एक शव उतराया देख इसकी सुचना ग्राम प्रधान को दिया। शव मिलने की सुचना पाकर मौके पर तत्काल ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो व अन्य ग्रामीणों पहुंच गए। वहीं ग्राम प्रधान ने इसकी सुचना स्थानीय पुलिस और अपने संतोष के परिजनों को दिया। सुचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजनों और दुद्धी कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त संतोष कुमार के रूप में की। वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को दुद्धी पुलिस को सुपुर्द कर दिया जिसके बाद दुद्धी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेजवा दिया।