Sonbhadra News : 5 मिनट के लिए होगा ब्लैक आउट, मॉक ड्रिल को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
इसके बाद अब रात 8.30 बजे से 8.35 बजे पूरे जनपद में आपात स्थिति में बचाव के लिए मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा एनाउंसमेंट कर लोगों को जानकारी दी गयी ।

लोगों को जागरूक करते
sonbhadra
7:58 PM, May 7, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
◆ रात 8.30 से 8.35 तक होगा मॉक ड्रिल
चुर्क (सोनभद्र) । पहलगाम में आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया । ऑपरेशन सिंदूर के नाम से चलाए गए एयर स्ट्राइक में भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया । भारत-पाक के बीच शुरू हुए हमले को देखते हुए सरकार ने यूपी के सभी जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का आदेश जारी किया था, जिसे लेकर सुबह पूरे जनपद में मॉक ड्रिल कर स्कूली बच्चों समेत आम लोगों को जागरुक किया गया ।
इसके बाद अब रात 8.30 बजे से 8.35 बजे पूरे जनपद में आपात स्थिति में बचाव के लिए मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा । इसके लिए प्रशासन द्वारा एनाउंसमेंट कर लोगों को जानकारी दी गयी ।
लोगों को जागरुक करते हुए कहा गया कि अपने-अपने घरों का खिड़की, दरवाजा, पर्दा बन्द कर के लाइट आफ करके घर के अंदर चले जाएं ।