Sonbhadra News : भाजपाइयों ने धूमधाम से मनाया अम्बेडकर जयंती
भाजपा कार्यकर्ताओं ने समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत रामगढ़ में स्थित भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 134 वां जयंती भाजपा मनाया ।

बाबा साहेब की जयंती मनाते भाजपा कार्यकर्ता
sonbhadra
4:27 PM, April 14, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ बाबा साहेब ने सभी वर्गों के समानता का अधिकार दिया- कमलेश चौबे
कोन (सोनभद्र) । भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत रामगढ़ में स्थित भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 134 वां जयंती भाजपा मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष रामलाल चेरो के अध्यक्षता में मनाया । इस मौके पर उपस्थित मंडल प्रभारी कमलेश चौबे ने कहा कि आज हम सभी लोग बाबा साहेब के बनाए हुए संविधान की रक्षा करना कर्तव्य है जिससे सभी लोगों को समान रूप से समाज मे अधिकार मिला है। प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर मिश्रा ने कहा कि आज संविधान का ही देन है कि देश के सभी नागरिकों का वोट का अधिकार व मुल्यांकन एक समान है।इस मौके पर संयोजक भाजपा विनय कनौजिया , प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर मिश्रा ,मनोज तिवारी, कृष्णानंद शर्मा सेक्टर संयोजक विमलेश गुप्ता, नंदलाल गुप्ता , पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल , समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षेत्र के सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में भी बड़े ही धूमधाम से डाक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मनाया गया, रामगढ़ में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता समेत तमाम पुलिस भी साथ रही।