Sonbhadra News :राम नगीना फार्मेसी कॉलेज में मनाई गई डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती
मझौली गाँव स्थित राम नगीना फार्मेसी कॉलेज में आज बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति तथा “मिसाइल मैन ऑफ इंडिया” डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और

sonbhadra
8:00 PM, October 15, 2025
आर. के. सिंह यादव (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र। मझौली गाँव स्थित राम नगीना फार्मेसी कॉलेज में आज बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति तथा “मिसाइल मैन ऑफ इंडिया” डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
विद्यालय में प्राचार्य डॉ सिशांत आर दिव्य ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. कलाम का जीवन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। और विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझाया कार्यक्रम में शिक्षक शशांक तिवारी, विवेकानंद प्रजापति, संकल्प साहू, सलोनी पांडे , उर्मिला मधेशिया एवं पूजा तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।