Sonbhadra News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल रेफर
चोपन क्षेत्र के डाला स्थित बाड़ी खन्ना कैंप के पास रविवार लगभग 11:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया।

sonbhadra
5:05 PM, June 1, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना चोपन क्षेत्र के डाला स्थित बाड़ी खन्ना कैंप के पास रविवार लगभग 11:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया। ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना कि जानकारी एंबुलेंस 108 नंबर व डायल 112 पीआरवी को दे दिया ,सूचना पाकर पहुंचे एंबुलेंस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने घायल के दोनों पैर में गंभीर चोट बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
बताया जा रहा है कि धनेश कुमार प्रजापति उम्र 33 वर्ष पुत्र छटंकी लाल प्रजापति निवासी रुदौली चुनार मिर्जापुर जो बाइक पर सवार हो कर चोपन से डाला की तरफ जा रहे थे जैसे ही डाला बाडी स्थित खन्ना कैंप के पास पहुंचे बाइक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । डाला पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई ।