Sonbhadra News : करमा में सड़क दुर्घटना, बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
भरकवाह गाँव के समीप शाम को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई । जिसमें एक युवक सड़क पर गिर गया और सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी । जबकि एक घायल है ।

घटना स्थल पर जुटी भीड़
sonbhadra
10:08 PM, April 15, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के भरकवाह गाँव के समीप समय लगभग सायं 7:30 बजे कृष्ण कुमार पुत्र रामनारायण यादव उम्र 18 वर्ष का आमने-सामने मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई जिसमें कृष्ण कुमार सड़क पर गिर गया और सामने से आ रही ट्क की चपेट में आ गया जिससे सर में गंभीर चोट आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक सवार मोहित पुत्र राम अवतार निवासी बसौली नौगढ़ चन्दौली 15 वर्ष घायल हो गया व दूसरा अंकित जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया ।कृष्ण कुमार के मौत की सूचना मिलते ही गाँव में कोहराम मच गया। ग्रामिणों ने तत्काल करमा पुलिस को सूचना दी। प्रभारी थाना निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल मर्चरी भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।